करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने नकबजनी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एस आई कृष्ण गोपाल ने बताया कि जडाणा निवासी देऊ देवी पति लादू लाल रेगर ने दिनांक 25 जून 24 को रिपोर्ट देते हुए बताया कि बच्चों के साथ घर में सो रही थी अज्ञात चोर घर में घुसकर गले में पहना सोने का मादलिया छीन कर फरार हो गया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए 7 महिने बाद बागोर निवासी अशोक उर्फ परसराम रेगर को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से माल बरामद कर लिया ।