स्मार्ट हलचल|आज पंचायत समिति धोद में कार्यरत प्रोग्रामर प्रियंका चौधरी की विभागीय पदोन्नति में उपनिदेशक (एसीपी )के पद पर प्रमोशन होने पर पदस्थापन विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग जयपुर में होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, प्रियंका चौधरी ने प्रोग्रामर के पद पर 10 वर्ष सें अधिक सेवाएं पंचायत समिति धोद में दीं, इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा, तथा इन्होने आमजन के प्रति हमेशा सहयोगात्मक रवेया रखा, इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह व बाबा खाटूश्याम का दुपट्टा ओढ़ाकर प्रियंका चौधरी का सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में धोद विकास अधिकारी रश्मि मीणा, उपनिदेशक प्रियंका चौधरी, प्रोग्रामर विद्याधर बेरवाल, विजय सोनी, आईटी यूनियन जिलाध्यक्ष राकेश थालोड़, अरविन्द चौधरी, हरलाल कुलरिया, संजय धुवारिया, बीएसओ कृष्ण जांगिड़, मनीषा खिरिया, महेंद्र कुमावत, नरेंद्र वर्मा, अशोक कुलहरी, नितिन बाहेती, संदीप नायक, अजय सैन, तरुण शर्मा, सुरेन्द्र, राजेश, विमला, मूमल, कमलेश सहित बड़ी संख्या में पंचायत समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन आईटी यूनियन के प्रवक्ता संजय धुवारिया ने किया !


