Homeभीलवाड़ाप्रधान शर्मा को विदाई, उपखंड अधिकारी मीणा ने संभाला पंचायत समिति का...

प्रधान शर्मा को विदाई, उपखंड अधिकारी मीणा ने संभाला पंचायत समिति का चार्ज

(मोहम्मद आज़ाद नेब)

जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|पंचायत समिति सभागार में आयोजित सम्मान एवं विदाई समारोह में आज प्रधान कौशल किशोर शर्मा को माला व शॉल ओढ़ाकर भावपूर्ण विदाई दी गई। इसी दौरान प्रशासक के रूप में चार्ज ग्रहण करने वाले उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा का भी स्वागत-सम्मान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि प्रधान कौशल किशोर शर्मा का कार्यकाल “खंबे में कील ठोंकने जैसा मजबूत” रहा। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक योजनाओं के लाभ पहुंचाकर उत्कृष्ट कार्य किया है। साथ ही विकास कार्यों में उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा और पंचायत समिति विकास अधिकारी सीताराम मीणा के सक्रिय सहयोग की भी सराहना की।
विधायक ने ग्राम विकास अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें और ग्राम स्तर पर नियमित जनसुनवाई करें।

विदाई समारोह में अपने संबोधन में प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने कहा कि विधायक गोपीचंद मीणा के मार्गदर्शन में राजस्थान व भारत सरकार की कई योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ। उन्होंने बताया कि पूर्व में 14वें स्थान पर रही पंचायत समिति को केवल 18 महीनों में सुधार कर विकास की ओर अग्रसर किया गया। उन्होंने बताया कि 38 पंचायतों में 23 करोड़ 75 लाख रुपये के विकास कार्य कराए गए, जिससे क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन, सरपंच, सचिव एवं पंचायत समिति के कार्मिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES