दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|चिकित्सा विभाग में 40 वर्षों की गौरवमयी सेवा के बाद सेवानिवृत्ति हुई एल.एच.वी. मधुबाला पाराशर (पत्नी सत्यनारायण पाराशर, निवासी सावर देवली) को सावर के राजकीय शशि कुमारी चिकित्सालय में विदाई दी गई। समारोह का आयोजन मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजेश गुप्ता के सानिध्य में किया गया।
विदाई समारोह में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मधुबाला पाराशर को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मधुबाला पाराशर ने चिकित्सा विभाग में अपनी प्रथम नियुक्ति भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर ब्लॉक के पंडेर अंतर्गत ग्राम सिहाणा में की थी। इसके बाद उन्होंने जहाजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुख्यालय रोपा, ग्राम पंचायत गंधेर, ग्राम पंचायत खजूरी और ग्राम पंचायत खामोर-शाहपुरा में सेवाएं प्रदान की। पिछले चार वर्षों से वह सावर ब्लॉक के गिरवरपुरा (नापाखेड़ा) में कार्यरत थीं।
चिकित्सा विभाग में 40 वर्षों के लंबे कार्यकाल के दौरान स्वच्छ और समर्पित सेवाएं देने के लिए उन्हें विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों ने विशेष सम्मान से नवाजा। समारोह में कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।