रामबाई सिसोदिया ने दिया बेटी पढ़ाओ समाज आगे बढ़ाओ का संदेश
(राजेश शर्मा)
सवाई माधोपुर 11 मार्च। ।स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाई माधोपुर में कक्षा आठवीं के बालक बालिकाओं का विदाई समारोह सोमवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेनू भास्कर प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन रही। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के अलावा मुकेश जैन पत्रकार, रामबाई सिसोदिया, श्यामसुंदर, बाबूलाल बैरवा पूर्व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश पहाड़िया पार्षद नगर परिषद सवाई माधोपुर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ शारदे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रेनू भास्कर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश पहाड़िया ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प दिलवाया तथा अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विशिष्ट अतिथि पत्रकार राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम जिले में नहीं पूरे राज्य में रोशन करने की शुभकामनाऐं दी।
इस मौके पर रामबाई सिसोदिया ने कक्षा आठवीं की बालिका को एक जोड़ी गणवेश भेंट कर बेटी पढ़ाओ समाज आगे बढ़ाओ का संदेश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ही अध्यापक महेश कुमार मथुरिया के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार एवं अतिथियों द्वारा उनका व उनकी पत्नी श्रीमती मथुरिया का स्वागत सत्कार किया गया।
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रमेश चंद गुप्ता, हरि शंकर नामा, शिवराज मीना, कार्यालय अधीक्षक दामोदर लाल, सरिता मीना, रसाल मीना, मनोज शर्मा, बालमुकुंद बैरवा, आसाराम, ओम प्रकाश, बाबूलाल बैरवा, श्याम सुंदर, विद्यालय स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समापन के बाद विद्यालय परिवार की ओर से सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया।