Homeराष्ट्रीयएसी कोच में जनरल टिकट लेकर चढ़ी एक महिला से नाराज टीटीई...

एसी कोच में जनरल टिकट लेकर चढ़ी एक महिला से नाराज टीटीई ने चलती ट्रेन में धक्का दे दिया

Faridabad General Ticket Controversy:एसी कोच में जनरल टिकट लेकर चढ़ी एक महिला से नाराज टीटीई ने उसे चलती ट्रेन में धक्का दे दिया. टीटीई पर आरोप है कि पहले उसने महिला का सामान फेंका और फिर उसे धक्का दिया. जिससे वो प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गई. इससे उस महिला के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है. महिला एक शादी समारोह में जाने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद से झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ गई थी. महिला ने चालान भरने के लिए भी कहा था. लेकिन टीटीई नहीं माना और उसने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. फिलहाल, महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ हत्या करने के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है. अभी टीटीई की पहचान नहीं हो पाई है.  एसजीएम नगर निवासी भावना (40) 29 फरवरी को झांसी में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। बेटी शिल्पा उसे फरीदाबाद स्टेशन पर छोड़ने आई। वह जनरल टिकट लेकर झेलम एक्सप्रेस का इंतजार करने लगी। दोपहर करीब सवा 12 बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुक गई। भावना सामने आए एसी कोच-1 में चढ़ गई। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी।भावना ने जीआरपी को शिकायत में कहा कि एसी कोच में चढ़ते ही डयूटी पर तैनात TTE ने कहा कि एसी कोच में क्यों चढ़ गई?। डिब्बे से नीचे उतरो। महिला ने कहा कि मेरे पास जरनल टिकट है। मैं जुर्माना देने को भी तैयार हूं। बावजूद TTE नहीं माना। महिला ने बताया कि TTE ने चलती ट्रेन से पहले उनका सामान बाहर फेंक दिया फिर उसे भी धक्का दे दिया। महिला प्लेटफार्म पर गिरते ही ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। ऑन ड्यूटी RPF कर्मी ने चेन पुलिंग कराई।इसके बाद लोगों की मदद से उसे ट्रेन के नीचे से निकाला गया। घटना के चलते करीब 10 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर ही रुकी रही। उसके दाएं हाथ के अंगूठे, सिर, कूल्हा व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका NIT स्थित ESI अस्पताल में इलाज चल रहा है। RPF सूत्रों का कहना है कि यदि 2 मिनट और लेट होता तो महिला की जान जा सकती थी। क्योंकि वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में बुरी तरह से फंस चुकी थी। ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही वह रेलवे लाइन पर आ जाती, उसका बचना मुश्किल था। महिला का कहना है कि जान से मारने की नीयत से TTE ने चलती ट्रेन से फेंका।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES