राजेश कोठारी
करेड़ा। फर्जी पट्टे के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मगर जांच को ठंडे बस्ते में डाल देने से बडा घोटाला अन्दर ही अन्दर घुट रहा है अगर निष्पक्ष जांच हो तो शायद बडा घोटाला खुलने के साथ ही इसके मास्टरमाइंड भी सामने आ जायेंगे । जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत करेडा का ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें सरपंच व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर व सील लगा एक पट्टा रजिस्ट्री के दौरान सामने आया जिस पर सचिव ने पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने फर्जी पट्टा स्वामी को गिरफ्तार कर इति श्री कर ली ।मगर इस पूरे मामले को लेकर जो सवाल खड़े हो रहे हैं वो यह है कि आखिर फर्जी पट्टा बुक व सरपंच सचिव की सील कहां से आई ..? और कितने फर्जी पट्टे किस किस को दिये गये ? एक ही पट्टा दिया या और भी दिये ? इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड कौन है ? इन सवालों को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं मगर इन सारे सवालों का जवाब तो निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आयेंगे। अब देखना यह है कि इस मामले की जांच कहां तक पहुंचती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा …?
इस मामले की जांच चल रही है आरोपी की तलाश जारी है
अर्जुन लाल गुर्जर, थानाधिकारी, करेड़ा