जयपुर । राजस्थान पुलिस के विशेष टीम SOG ने फर्जी डिग्रियों के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर SOG ने भारत सेवक समाज चेन्नई यूनिवर्सिटी (BSS Chennai University) के डायरेक्टर आरून साग बेसन को गिरफ्तार किया है. SOG टीम ने उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया है. इस यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्रियां बांटने का आरोप है. SOG ने बताया कि यूनिवर्सिटी बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही थी. वहां 100 से अधिक प्रोफेशनल कोर्स करवाए जाते थे. लेकिन, अब यहां की हज़ारों डिग्रियां जांच के घेरे में आ गई हैं. यूनिवर्सिटी ने 7000 अन्य संस्थानों को संबद्ध किया हुआ है. SOG ने दौसा से एक इंस्टिट्यूट संचालक को भी गिरफ़्तार किया है. ऐसा संदेह है कि इस यूनिवर्सिटी से मिली डिग्रियों का इस्तेमाल कई अभ्यर्थियों ने फायरमैन और लाइब्रेरियन परीक्षाओं में किया है. SOG ने जांच में पाया कि फर्जी डिग्री का सारा खेल व्हाट्सऐप से चलता है और डिग्रियां कूरियर से पहुंचाई जाती थीं.













