स्मार्ट हलचल/सुनेल 17 दिसंबर।सुनेल क्षेत्र के हनोतिया हिंदू सिंह गांव में एक किसान की कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई।सुनेल पुलिस थाना के एसआई हरि सिंह ने बताया कि ईश्वर सिंह सोंधिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरा भतीजा कमल सिंह पिता राम सिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी हनोतिया हिंदू सिंह मंगलवार को करीब सुबह 11 बजे खेत पर पानी की मोटर चालू करने गया था उस समय करंट लगने से वही अचेत होकर गिर गया एवं उसकी मौत हो गई। जिसको सुनेल अस्पताल में लाये जंहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।