सर्दी लगने से खेत में काम कर रहे किसान की हुई मौत, दो बच्चों से उठा पिता का साया।
अजीम खान चिनायटा
हिन्डौन सिटी/स्मार्ट हलचल/गुरुवार को सुबह गांव कंसाने का नंगला निवासी 56 वर्षीय नरेश सिंह पुत्र रामखिलाड़ी जो कि अपने खेत पर फसल की रखवाली पर गया था की सर्दी लगने से मौत हो गई। आज सुबह उसका बडा पुत्र खेत पर चाय लेके गया तो वह बेहोशी की हालत में मिला। उसने घरवालों को फोन किया तो तुरंत उसे जिला अस्पताल हिंडौन सिटी लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे प्रथम दृष्टया मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण सर्दी लगना बताया। मृतक नरेश सिंह के दो बच्चें हैं रामजीत व हरिओम के ऊपर से पिता का साया उठ गया एवं घर की आर्थिक जिम्मेदारी उनकी पत्नी हरपति के ऊपर आ गयी है।