Homeराजस्थानकोटा-बूंदीखेत पर सांप के काटने से इलाज के दौरान अस्पताल में हुई...

खेत पर सांप के काटने से इलाज के दौरान अस्पताल में हुई किसान की मौत

स्मार्ट हलचल दूनी/घाड थाना क्षेत्र के धुंवाकला में 27 अगस्त को दोपहर में खेत पर सब्जी की फसल की देखभाल करते वक्त अचानक जहरीले सांप के काटने पर हनुमान चोपदार पुत्र केसरा उम्र 46 वर्ष निवासी धुंवाकला अचानक बेहोश हो पर परिजनों ने इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक लेकर गये जहाँ कुछ घण्टो बाद इलाज के दौरान 27 अगस्त को रात में 11 बजे के लगभग हनुमान दम तोड़ दिया। जांच उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। जो पंचनामा तहरीर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को देने पर शव का 28 अगस्त को दाह संस्कार किया।मृतक के भतीजे मुकेश कुमार ने बताया की खेत पर सब्जी तोड़ते समय यह हादसा हुआ जो इलाज के दौरान मेरे चाचा की अस्पताल में ही मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार मृतक के 18 वर्ष का लड़का दीपक व तीन लडकिया है।दीपक व एक बहिन अविवाहित है तथा दो बहनें शादीशुदा है।जो अब बचपन मे ही परिवार की सारी जिम्मेदारी दीपक पर आ पड़ी है। मृतक का परिवार राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।परिजनों ने राज्य सरकार द्वारा देय आर्थिक सहायता की भी मांग की है।घटना को लेकर घाड थाने में भी परिवार वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES