नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में चल रहे खाद संकट के बीच शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति में पुलिस की निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया गया। वितरण के दौरान सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ केंद्र पर जुट गई। किसान सुबह 6 बजे से बिना खाना-पानी लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़े रहे। सहायक कृषि अधिकारी हेमराज सैनी ने बताया कि समिति में कुल 660 कट्टे यूरिया खाद पहुंचे हैं, जिन्हें किसानों में वितरित किया गया। भीड़ अधिक होने और अव्यवस्था की स्थिति बनने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस बल को मौके पर तैनात किया, जिससे वितरण प्रक्रिया बिना किसी मारामारी और धक्का-मुक्की के नियंत्रित ढंग से पूर्ण हो सकी। अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक किसान को केवल एक कट्टा खाद उपलब्ध कराया गया, ताकि अधिक से अधिक किसानों तक सामग्री पहुंच सके। वितरण के दौरान लाइन में खड़े रहने से कई किसानों की हालत बिगड़ गई। इसी दौरान पायला की ढाणी निवासी युवक हिमांशु यादव चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। मौके पर मौजूद किसानों ने उसे संभालकर चिकित्सा के लिए भेजा। खाद की सीमित उपलब्धता के कारण कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा, जिससे किसानों में निराशा देखने को मिली। किसानों का कहना है कि फसलों में खाद की अत्यंत आवश्यकता है और यदि जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाई गई तो फसलों पर गंभीर असर पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद तुरंत उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके और कृषि कार्य समय पर पूरा किया जा सके। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक मुंशी सैनी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


