स्मार्ट हलचल,बून्दी। राजस्थान कृषक मित्र संघ एकीकृत ने मानदेय वृद्धि एव संविदा सेवा रुल्स 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने ही अपने पूर्व कार्यकाल में प्रतेयक ग्राम पंचायत मुख्यालय के एक आबाद गांव में एक कृषक मित्रो को नियुक्ति दी थी जिन्हें मानदेय के नाम पर एक हजार रुपये मासिक मानदेय भुगतान किया जाता है जिसमे आधी राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है वर्तमान में सरकार सभी संविदाकर्मियों के मानदेय व्रद्धि कर रही है परंतु सरकार कृषक मित्रो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। महासंघ एकीकृत के कोटा संभाग संयोजक अनीस अहमद ने कृषक मित्रो की अविलम्ब मानदेय व्रद्धि कर इन्हें भी संविदा सेवा रुल्स में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान रतिराम मुकेश अरुण शर्मा रामलाल प्रजापति सहित दर्जनों कृषक मित्र मौजूद रहे।