✍️राकेश मीणा
जयपुर/ स्मार्ट हलचल| किसान परिवार से निकलकर कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय और नवाचारपूर्ण कार्य करने वाले सहायक कृषि अधिकारी पिंटू लाल मीणा (पहाड़ी) को गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कृषि सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा।
साथ ही राज्यपाल द्वारा लोकभवन जयपुर में आयोजित एटहोम कार्यक्रम एवं फोटो सेशन में भी पिंटू लाल मीणा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जो उनके कार्यों की राज्य स्तर पर बड़ी मान्यता मानी जा रही है।
सोशल मीडिया से बदली किसानों की सोच, बढ़ाया उत्पादन
गौरतलब है कि पिंटू लाल मीणा किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, बेहतर फसल उत्पादन, संरक्षित खेती, आधुनिक कृषि पद्धतियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों से देशभर के किसानों तक पहुंचाते रहे हैं।
उनके प्रयासों से किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, योजनाओं का सीधा लाभ और बेहतर उत्पादन के अवसर मिले हैं, जिससे कई किसानों की आय और जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
उत्तरप्रदेश में भी दे चुके हैं कृषि प्रशिक्षण
मीणा की कार्यशैली की पहचान राज्य तक ही सीमित नहीं रही। उन्हें उत्तरप्रदेश के कृषि विभाग द्वारा वहां के किसानों को प्रशिक्षण देने एवं कृषि में सोशल मीडिया के महत्व पर मार्गदर्शन देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी उनके योगदान की सराहना की थी।
देशभर में मिल चुके हैं कई बड़े सम्मान
पिंटू लाल मीणा को अब तक कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। प्रमुख सम्मानों में —
• दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा सम्मान
• उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा सम्मान
• राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा सम्मान
• राजेन्द्र राठौड़ द्वारा सम्मान
• आयुक्त कृषि, जयपुर द्वारा सम्मान
• करौली, धौलपुर, गंगापुरसिटी एवं सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टरों द्वारा सम्मान
• नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, फैजाबाद द्वारा सम्मान
• गंगापुरसिटी अतिरिक्त कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारियों द्वारा सम्मान
इसके अलावा कई सरकारी, गैर-सरकारी एवं सामाजिक संस्थाओं ने भी उन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है।
प्रेरणा बने पिंटू लाल मीणा, किसानों के लिए नई उम्मीद
किसान के बेटे से राज्य स्तरीय सम्मान तक का सफर तय करने वाले पिंटू लाल मीणा आज प्रदेश के किसानों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन चुके हैं। उनका कार्य यह साबित करता है कि तकनीक, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सकता है













