लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल/कोड़ ग्राम पंचायत के सूचना केंद्र पर गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया गया। सहायक विकास अधिकारी व शिविर प्रभारी नंदकिशोर टाक ने बताया कि कोड़ में पहले दिन 150 फार्मर आईडी बनाई गई। शिविरों में किसान को रजिस्ट्रेशन होने पर एक एनरोलमेंट स्लिप दी गई. जिसके 24 घंटे के अंदर किसान के मोबाइल नंबर पर फार्मर रजिस्ट्री मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी
बताया कि 2 दिन चलने वाले कैंप में किसानों को ज्यादा से ज्यादा शिविर में आकर इसका लाभ लेना चाहिए
ईमित्र संचालक छोटू राम ने बताया कि इस । शिविर के दौरान सर्वर डाउन होने के व आधार ओटीपी नहीं आने के कारण कुछ देर के लिए समस्या भी उत्पन्न हुई।