राजेश मिश्रा
हरनावदा शाहजी
सारथल|स्मार्ट हलचल|थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों द्वारा जंगल में भैंसों को चराने गए किसान कोटड़ा निवासी रामकिशन लोधा की कान काटकर सोने की बालियां निकालने व हत्या से ग्रामीण सहित क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है स्थानीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी प्रशासन से हत्या की इस घटना पर शीघ्र खुलासा करने एवं परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग रखी है प्रशासन के द्वारा घटना की शीघ्र खुलासे के आश्वासन के बाद व मुआवजे के प्रस्ताव को भेजने पर परिजनो से बनी सहमति के बाद शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए


