Homeराज्यउत्तर प्रदेशखेत पर बने कमरे में सो रहे किसान की धारदार हथियार से...

खेत पर बने कमरे में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल/थाना सैफई क्षेत्र के गांव भाली में गांव से करीब एक किलोमीटर दूरी पर खेत पर बने कमरे में सो रहे किसान की मंगलवार देर रात सिर पर धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी।प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार सुबह खेत पर गए पड़ोसियों ने कमरे से कुछ दूरी पर खेत में शव पड़ा देखकर स्वजनों को जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
गांव भाली निवासी यशवीर सिंह 55 बर्षीय पुत्र बालादीन गांव से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर खेत पर कमरा बना कर रहता था जहां पर सबमर्सिबल भी लगा हुआ है। वहां एक दर्जन जानवरो कों भी वही पाले हुए। मंगलवार की शाम स्वजनों द्वारा भोजन कराने के बाद किसान कमरे में सो रहा था। छत पर दो युवक जों पूर्व से वहां जानवरों की देखभाल करते हैं भी सो रहे थे। जिसमें दोनों हो मंदबुद्धि के है। दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं। बुधवार की सुबह 6 बजे गांव की पड़ोसी महिला अपने पुत्र के साथ खेत पर अपने जानवरो से दूध निकालने के लिए गई थीं। जिसे वहां किस को आवाज़ लगाई दरवाजा खुला हुआ था चारपाई पर खून पड़ा देख चीख पुकार मचाकर गांव में स्वजनों कों सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजनों नें देखा कमरे से कुछ दूरी पर खेत में शव पड़ा था। शरीर पर अंडरवियर और लोअर पहना हुए थे सिर पर धारदार हथियार से अत्यधिक बार किए गए। जिससे चेहरा पूरी तरह से कुचल दिया गया था। मृतक की तीन बेटियां है जिनकी शादी कर दी है। एक 26 वर्षीय बेटा मंजेश है। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह, सीओ शैलेंद्र प्रताप गौतम, प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार एसएसआई तेज सिंह यादव, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES