लुकमान शाह
थांवला|स्मार्ट हलचल/कस्बे में कोड पंचायत में राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में फार्मर रजिस्ट्री तीन दिवसीय शिविर का समापन हुआ जिसमें 300 ई-केवाईसी हुई, 1006 किसानों के यूनिक कार्ड बने ग्राम पंचायत कोड में किसान रजिस्ट्री शिविर सरपंच दौलत राम रावल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया शिविर प्रभारी नंदकिशोर टांक ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में 5 मृत्यु प्रमाण पत्र, 4 जन्म प्रमाण पत्र, वे दो पट्टे बनाए गए।फार्मर आईडी कोड -413,नृसिंह बासनी-328,दौलतपुरा-118,कोडिया-84,कालनी-63 बनाई व 152 ई-केवाईसी की गई। कुल 1006 फार्मर आईडी बनाने का कार्य हुआ। सर्वर धीरे चलने से कार्ड बनाने में परेशानी रही। किसान फार्मर आईडी बनाने को लेकर किसानों में उत्सुकता दिखाई दी। शिविर के दौरान सरपंच दौलतराम रावल,उपसरपंच सत्यनारायण सोनी ,शिविर प्रभारी नंदकिशोर टाक,ग्रा.वि.अ. विक्रम सिंह खिड़िया,सहायक टीकम चन्द,पटवारी राकेश गुर्जर,पटवारी शंकरलाल,पटवारी चेनाराम,जितेन्द्र कुमार,कृषि पर्यवेक्षक हरिकिशन जाट,उपेन्द्र नाथ, वार्डपंच लुकमान शाह,वार्डपंच सुनील डुकिया,गार्ड बलवीर सिंह,हरिराम तिगाया ईमित्र संचालक छोटूराम एवं रामचन्द्र, ANM सुमित्रा, भिका देवी,अधिकारी व ग्रामीण जन मौजूद रहे। फार्मर रजिस्ट्री किसानों को सशक्त और डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।