अजीम खान चिनायटा
जटनंगला/स्मार्ट हलचल,ग्राम पंचायत चिनायटा के अटल सेवा केंद्र में आयोजित किया जा रहा फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पिछले दो दिन में 736 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा फार्मर आईडी बनाई गई। शिविर में नायब तहसीलदार गिरधारी लाल, शिविर प्रभारी गिरदावर ओमप्रकाश, पटवारी नेमीचंद शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी दामोदर प्रसाद शर्मा ,चिनायटा पटवारी अमित डागुर ने बताया कि सरकार के निर्देश पर चिनायटा के अटल सेवा केंद्र में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का 6 मार्च से शुरू हो कर 8 मार्च को समापन किया गया। गुरुवार , शुक्रवार व शनिवार को ग्राम पंचायत चिनायटा में 736 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। चिनायटा के फार्मर रजिस्ट्री शिविर में नायाब तहसीलदार गिरधारी लाल, शिविर प्रभारी गिरदावर ओमप्रकाश,ग्राम विकास अधिकारी दामोदर प्रसाद शर्मा, चिनायटा पटवारी अमित डागुर, पटवारी नेमीचंद शर्मा, ग्राम सेवक राहुल आदि ने सेवाएं दी।