सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कृषि विभाग की ओर से गांव क्यारदा खुर्द में जैविक खेती का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शिविर में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद करौली बी डी शर्मा, कृषि अधिकारी पारुल गुप्ता, सहायक कृषि अधिकारी पिंटू कुमार जाटव आदि ने जैविक खेती के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। शिविर में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया तथा जैविक खेती के गुर सिखाए गए । इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक रवि कुमार, संदीप कुमार भोजवाल, विजय सिंह जाट, सीईओ नरेंद्र सहित काफी अधिकारियों ने किसानों को जैविक खेती करने के लिए विभिन्न अवयवों के बारे में बताया।