स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ईआरसीपी योजना को लेकर ग्राम पनवाड़ में किसानों की भूमि अधिग्रहण की जानी है।जिसकी विज्ञप्ति राजस्थान सरकार द्वारा भूमि अवाप्ति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए कि 60 दिन के अंदर कोई भी किसान आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अतः ग्राम पनवाड़ में किसानों की जमीन नहर के अधीन की जा रही है जिसको लेकर बुधवार को ग्राम पनवाड़ से सूरजमल माली,रणजीत माली,महावीर प्रसाद माली, त्रिलोकचंद माली सहित कई ग्रामीणों ने आज बीसलपुर ईआरसीपी परियोजना अतिरिक्त कलेक्टर और उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौंप कर बताया कि जो पूर्व में सर्वे करवाया गया था।उसमें चारागाह भूमि और राज्य सरकार की भूमि अधिक आ रही थी जिसमें कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा दोबारा सर्वे करवाया गया जिसमें गरीब किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है जिससे कि किसानों को सभी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।किसानों ने बताया कि उनके पास जो जमीन है उसी में सब्जी इत्यादि लगाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं और अगर जमीन चली जाती है तो किसानों के पास कमा कर खाने का कोई विकल्प नहीं बचता है।अतः किसानों ने बताया कि उक्त सर्वे को निरस्त करवा कर पूर्व में जो सर्वे करवाया गया था उसी सर्वे में ही भूमि अवाप्ति की जाए।