मोनू नामदेव।
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा मनमानी करते हुए किसानों की फसलों को मौत का फरमान सुना दिया एवं गेहूं की फसल को जरूरत के समय नहर का पानी बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग अध्यक्ष हनुमान धाकड़ ने बताया कि उम्मेद सागर बांध पर लगभग 5 फीट पानी है और शाहपुरा क्षेत्र के किसानो की फसलें खेत में खड़ी है और इस मौके पर फसलों को पानी की अत्यंत आवश्यकता है इससे किसानों की फसलों का मूल्य निर्धारण होगा। चलती हुई नहर को बिना किसी सूचना के बंद करने काआरोप लगाया गया शाहपुरा के फूलडोल महोत्सव में नहर चलने से कोई हादसा ना हो बेतुकी संभावना व्यक्त करते हुए नहर का पानी रोक दिया गया। किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानो को परेशान करने के उद्देश्य से सिंचाई विभाग के अधिकारी तुगलकी फरमान जारी करते हुए नहर को बंद कर दिया जबकि नियम यह है कि बांध का एक बूंद भी पानी नहीं रहे तब तक नहरें चलती रहे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को व्यवहार के कारण किसान आक्रोश है और अपने फसलों की चिंता करते हुए कल सिंचाई विभाग का एवं अधिकारियों का घेराव करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार से मांग करेंगे की नहर को बिना विलंब किए शुरू किया जाए ताकि किसानों की फसलें सूखने से बच जाए।