किसान संघ व व्यापार संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
चौमहला/स्मार्ट हलचल/किसानों के साथ हो रही लुट की वारदातों को लेकर किसान संगठनों में आक्रोष व्याप्त है शुक्रवार को भारतीय किसान संघ,व्यापार संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही मांग इस तरह की घटनाएं दुबारा हो इसकी रोकथाम की जावे।
गुरुवार को चौमहला व डग कस्बों में किसानों के साथ लुट की दो अलग अलग जगह घटना हुई थी जिसमें दो बाइक सवारों ने अलग अलग समय में
किसानों से पुलिस कर्मी बनकर करीब एक लाख रुपए ठग लिए थे। गुरुवार को
क्षेत्र के चरूड़ी गांव निवासी दुला लाल पिता कुशाल मेहर गुरुवार को मंडी में गेहूं बेचने आया था उसने एक लाख पांच हजार रुपए के गेहूं बेच कर बस स्टेंड रोड पर बस के इंतजार में खड़ा था कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास नकली पुलिस कर्मी बन कर पहुंचे तथा डरा धमका कर तलाशी लेने की बात कर पूछा क्या है तुमारे पास ,अभी चेकिंग चल रही है उसने कहा गेहूं बचने आया था,जैसे ही किसान ने रुपए जेब में रखे रुपए दिखाए तो 50 हजार की गड्डी दिखाई तो वे बोले यह तो नकली है और नोट की गड्डी लेकर कर फरार हो गए थे,नकली नोट की तलाशी अभियान को लेकर दिया था ठगी की घटना को अंजाम दिया था,इसी तरह डग कस्बे में क्षेत्र के चायडा गांव निवासी किसान शिव सिंह डग कस्बे में बच्चे की स्कूल फीस जमा करने व खरीदारी करने गया था इस दौरान दो बाइक सवारों ने पुलिस कर्मी बन कर उसके में रखे करीब 50 हजार रु लेकर फरार हो गए थे।
करीब एक माह पूर्व बेडला निवासी विजय सिंह से भी पुलिस कर्मी बन कर कान की सोने की बालियां लेकर फरार हो गए थे, किसानों के साथ लगातार हो रही वारदातों को लेकर किसान संगठनों में आक्रोष व्याप्त है शुक्रवार को किसान बड़ी संख्या में कृषि उपज मंडी प्रांगण में एकत्र हुए वहां से रेली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा उपखंड अधिकारी को किसान संघ व व्यापार संघ ने ज्ञापन देकर घटनाओं के रोकथाम करने तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
,,
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डग,गंगधार,उन्हेल थाने से पांच टीम लगी
हुई है टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है आरोपी शीघ्र पुलिस के गिरफ्त में होगे
अमर नाथ जोगी
थाना प्रभारी
,,
आरोपियों की पहचान कर ली गई है आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा
जयप्रकाश अटल
उप पुलिस अधीक्षक गंगधार