Homeराजस्थानजयपुररात्रि में मिल रही थ्री-फेस बिजली से किसानों की बढ़ी परेशानी

रात्रि में मिल रही थ्री-फेस बिजली से किसानों की बढ़ी परेशानी

(बिन्टू कुमार)

दिन में बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों ने एईएन को सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के किसानों ने रबी सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए समय पर बिजली उपलब्ध नहीं होने पर रोष जताते हुए सोमवार को बिजली निगम कार्यालय पहुंचकर एईएन नितिन गुप्ता से मुलाकात की। किसानों ने बताया कि विभाग की ओर से उपखंड क्षेत्र में स्थित गाँव खरवा, कूल की ढाणी, खरखड़ी खुर्द, धोली ढाणी समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक थ्री-फेस बिजली सप्लाई की जा रही है, जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने बताया कि रात्रि समय कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ ही क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है, ऐसे में रात के अंधेरे में खेतों में जाकर फसल की सिंचाई करना बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि समय पर सिंचाई नहीं होने से रबी की फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बिजली निगम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि कृषि कार्यों को ध्यान में रखते हुए दिन में थ्री-फेस बिजली सप्लाई की जाए, ताकि किसान सुरक्षित वातावरण में सिंचाई कर सकें और फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। एईएन नितिन गुप्ता ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और समस्या के समाधान के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश दायमा, कैलाश चंद मीणा, केला देवी, मिश्री देवी, बनारसी देवी, पूरण गुर्जर, हनुमान शर्मा, पुखराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES