इंजीनियर रवि मीणा
दिगोद: स्मार्ट हलचल/कोटा जिले मे सिमलिया क्षेत्र के रेलगांव में पावर हाउस में खेती की बिजली व्यवस्था के लिए चार फीडर बने हुए है चारों फीडर से एक ही समय सुबह 9 बजे से 3बजे तक बिजली दी जा रही है इस व्यवस्था से किसानों को काफी परेशानी हो अलग अलग जगह खेत होने से धान की लगाई में काफी परेशानी आ रही हैं दूसरा सारी मोटर एक साथ चलने से वाटर लेवल डाउन होने का खतरा बढ़ गया है। ग्राम सेवा सहकारी संचालक कांग्रेस नेता किसान महेंद्र मेघवाल,ने बिजली विभाग से मांग की धान की रोपाई होने तक दो दो फीडर को अलग अलग समय पर किया जाए दुर्गाशंकर मेघवाल, नरेंद्र मीणा, ओम प्रकाश मेघवाल रामलाल मेघवाल चिंताराम मेहरा मोहन कराड किशन मेघवाल पप्पू मीणा शिवप्रसाद मेघवाल आदि किसान परेशान हैं।