स्मार्ट हलचल टोंक/किसानों की फसलों का दुश्मन बन रहे हैं सूअर किसान रात भर जागकर कर रहे हैं रखवाली।फसल मूंगफली,मक्का,बाजरा,सब्जियों सहित अन्य फसलों को कर रहे हैं नष्ट।किसान की आजीविका खेती-किसानी पर निर्भर करती है कहीं से कर्जा लेकर जैसे तैसे कर कर अपने परिवार का पालन पोषण रहा है अब किसानों को नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पहले ही किसान सुने जानवर पशुओं से परेशान है।सूअर के आतंक से मालियों की झोपड़िया निवासी गणेश माली का कहना है रात भर पहरा देना पड़ता है जब जाकर फसल की रखवाली होती है।जिस भी खेत में सुअर आते हैं सारी फसल को रात भर में चौपट कर देते हैं बहुत सारा झुंड का झुंड आते हैं ऐसे में अब परिवार का भरण पोषण भी कैसे होगा।सुवरों के आतंक से अमीनपुरा,नवाबपुरा,मालियों की झोपड़ियां,मेहंदवास सहित अन्य गांवों में फसल को चौपट कर रहे हैं।किसान महापंचायत के क्षेत्र लोकसभा प्रभारी भरत राज ने बताया कि प्रशासन इनको पकड़ कर जंगल में ले जाकर दूर छोड़ देना चाहिए वन क्षेत्र सवाई माधोपुर जिससे किसानों को राहत मिले अन्यथा किसानों को साथ लेकर आंदोलन कर किसान महापंचायत सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इसी प्रकार दूनी तहसील की चन्दवाड पंचायत के लक्ष्मीपुरा, कल्याणपुरा सहित आसपास के गांवों में भी सुअर रात में मक्का,मुगफली, मूंग आदि फसलों को नष्ट कर रहे है।