किसान संघ ने बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन दिया
तीन दिन में हालात नही सुधरे तो आंदोलन होगा,Farmers are troubled due to power cuts
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/चौमहला गंगधार सहित क्षेत्र में लोग एक पखवाड़े से अघोषित बिजली कटौती से परेशान है ,गांव गांव में बिजली के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है, बिजली कटौती से परेशान होकर भारतीय किसान संघ ने गुरुवार को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन देकर तीन दिन में व्यवस्था सुधारने की मांग की नही तो आंदोलन किया जाएगा।
क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से अघोषित बिजली कटौती हो रही है ,रात के समय घंटो बिजली कटौती से आमजन खासा परेशान है,चेन की नींद से सो भी नही पा रहा है,कटौती से बड़े बुजुर्ग के साथ साथ छोटे बच्चे काफी परेशान हो रहे है,मंगलवार रात्रि तो रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक लगातार बिजली गुल रही,बुधवार रात्रि को भी घंटो बिजली बंद रही। रात्रि के समय लोगो को रतजगा करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के चलते जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है।
अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर भारतीय किसान संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अघोषित विद्युत कटौती तुरंत प्रभाव से बंद करने व पर्याप्त जलापूर्ति करने की मांग की। तहसील अध्यक्ष ईश्वर सेन ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गों का भीषण गर्मी से हाल बेहाल है, साथ ही कहा यदि 3 दिन में बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते पेयजल संकट बना हुआ है जहां पर्याप्त जलापूर्ति की जाए। ज्ञापन देते समय जिला युवा प्रमुख विक्रम सिंह(बबलू), तहसील मंत्री बृजपाल सिंह,प्रहलाद सिंह, रणवीर सिंह,प्रधान सिंह, दशरथ सिंह, कमल सिंह, मेहरबान सिंह, अर्जुन सिंह, दिलीप सिंह, प्रकाश, धारा सिंह, नागु नाथ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक ने ऊर्जा मंत्री से चर्चा की
क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने विधानसभा क्षेत्र डग में विद्युत कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से वार्ता की उन्होंने कहा कि राजस्थान मे ज्यादातर विद्युत सप्लाई सौर ऊर्जा व पवन चक्की से हो रही है लेकिन रात के समय सौर ऊर्जा से उत्पादन कम होने के कारण थोड़ी कटौती करनी पड़ती है चर्चा के दौरान क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने कहा की आप औद्योगिक क्षेत्र की बिजली कटोती करके ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली देवे जिससे लोगो को राहत मिल सके,ऊर्जा मंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया की शीघ्र ही इस समस्या का भी हल हो जाएगा।


