(बिन्टु कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/कस्बे और आसपास के गांवों में इन दिनों खाद की भारी किल्लत के चलते किसान बेहद परेशान हैं। नारायणपुर कस्बे में खाद वितरण के लिए केवल दो अधिकृत दुकानदार हैं, लेकिन आरोप है कि ये दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं, जिससे किसानों को उनकी जरूरत की खाद समय पर और उचित मूल्य पर नहीं मिल रही। किसानों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा खाद को ऊंचे दामों पर बेचने या छिपाकर रखने की वजह से उन्हें मजबूरी में आसपास के गांवों से अधिक कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है। इस स्थिति से नाराज किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की कमी और कालाबाजारी के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। एक किसान ने बताया कि दुकानदार कहते हैं कि खाद खत्म हो गई है। फिर वही खाद ऊंचे दामों पर छिपकर बेची जाती है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगी। स्थानीय प्रशासन और जिम्मेदार विभागों की चुप्पी इस समस्या को और गंभीर बना रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन कब इस गंभीर मुद्दे पर कदम उठाता है और किसानों की परेशानी को दूर करता है। इधर सहायक निदेशक कृषि विस्तार राकेश यादव ने कहा कि फिलहाल हमारे पास खाद की कमी को लेकर कोई शिकायत या सूचना प्राप्त नहीं हुई है।