Homeराजस्थानकोटा-बूंदीटेल तक नहीं पहुंचा नहरी पानी, किसान परेशान

टेल तक नहीं पहुंचा नहरी पानी, किसान परेशान

लाखेरी – स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र में चम्बल की नहरों के टेल क्षेत्र में नहरी पानी नही पहुचने से किसान परेशान है। क्षेत्र की के पाटन ब्रांच के लबान, गुहाटा, बगली, बहड़ावली, ख़ाकटा, माखीदा, पापड़ी, जाडला, बड़ाखेड़ा, एवं कापरेन ब्रांच के रामगंज, डपटा, देईखेड़ा, प्रतापगढ़, छप्पनपुरा आदि गांवों में नहर का पानी नही पहुंच पाया है। लबान के किसान महेश मीणा, राजेन्द्र मीणा, रामवतार मीणा, डडवाडा के अखिलेश मीणा, मुकेश मीणा, ओम जुंड वाल ने बताया कि गेंहू की फसल एक महीने से ऊपर दिन की हो चुकी है उसको सिचाई के लिये पानी की आवश्यकता है, और नहरों से पानी गायब है। लबान सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा, खरायता सरपंच बद्री लाल मीणा ने बताया कि टेल क्षेत्र में नहरी पानी के अभाव में रीति पड़ी है और किसानों को नहरी पानी का इंतजार है। सरसो व मेथी की फसल तो सूखने के कगार पर है। किसानों ने प्रशासन से टेल क्षेत्र में जल्द नहरी पानी पहुचाने की मांग की है।

ज्ञापन प्रदर्शन से भी नही चेता विभाग

गौरतलब है कि टेल क्षेत्र में नहरी पानी की मांग को लेकर किसान पूर्व में लाखेरी उपखण्ड अधिकारी व देईखेड़ा थानाधिकारी को सम्भागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन सोप कर देईखेड़ा बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर चुके है परन्तु विभाग फिर भी नही चेता ओर टेल नहरी पानी के अभाव में रीति पड़ी है और किसान परेशान है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES