Homeराजस्थानअलवरडीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

स्मार्ट हलचल चौमहला क्षेत्र में अभी खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य शुरू होने वाला है लेकिन किसानों को डी ए पी खाद नहीं मिल रहा है किसान खाद के लिए इधर उधर भटक रहे है लेकिन उन्हें कही से डीएपी खाद नहीं मिल रहा है,किसानों ने सरकार से शीघ्र डीएपी खाद उपलब्ध करवाने की मांग की है।
क्षेत्र में डी ए पी खाद की किल्लत से किसान परेशान है सहकारी समितियों मे पिछले कई दिनो से किसान को डी ए पी खाद नही मिल पाया है । सहकारी समितियों के अलावा बाजार मे भी प्राईवेट कम्पनियो के द्वारा डी ए पी खाद की सप्लाई नही हो पाई है जिससे किसानो की मुस्किले बढ गई है,किसान डी ए पी खाद के लिए इधर उधर भटक रहे है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।
साकरिया निवासी किसान भगवान सिंह,भाटखेड़ी निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि इन दिनों बाजार व सहकारी समितियों में डीएपी खाद नहीं मिल रहा है अभी बुवाई शुरू होने वाली है हमें खेतो में डीएपी डालना है लेकिन खाद मिल नहीं रहा है जिससे किसान परेशान हो रहे है।
कृषि विभाग व सहकारी समिति का कहना है कि सरकार ने डीएपी खाद का आर्यात कम कर दिया है जिस कारण डीएपी की किल्लत बनी हुई है।
सहायक कृषि अधिकारी विशाल जैन ने बताया कि किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे डीएपी की जगह एन पी के 20 20 13 का उपयोग करे यह बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इसके अलावा किसान एस एस पी 3 बोरी व यूरिया 1 बोरी मिक्स कर खेतों में डाले यह डीएपी का कार्य करेगी,उन्होंने बताया कि गांव गांव कृषक गोष्ठी कर किसानों को गोबर खाद, केंचुआ खाद के उपयोग की सलाह दी जा रही है। किसान नैनो डीएपी का भी उपयोग कर सकते है।
सहकारी समिति व्यवस्थापक सुरेश चंद्र खमोरा ने बताया कि आगे से सप्लाई नहीं आने से क्षेत्र में खाद की समस्या बनी हुई है।
खाद के स्थाई समाधान के लिए इफको,कृपको कंपनी के ट्रेन से आने वाले खाद के रैक भवानीमंडी स्टेशन पर खाली होने चाहिए यदि भवानीमंडी में खाद के रैक खाली होगे तो जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा।
,,
डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे है सरकार को किसानों को शीघ्र डीएपी खाद उपलब्ध कराना चाहिए
ईश्वर सेन
अध्यक्ष
भारतीय किसान संघ
,,
इफको,कृपको कंपनी द्वारा डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं होने के कारण सहकारी समितियों में खाद की कमी बनी हुई है, समिति द्वारा हर माह खाद की डिमांड भेजी जा रही है।
सुरेश खमोरा
व्यवस्थापक
गंगधार क्रय विक्रय सहकारी समिति चौमहला
,,
सरकार द्वारा डीएपी का आर्यात कम करने के कारण समस्या बनी हुई है,बाजार में डीएपी का विकल्प पर्याप्त मात्रा में मौजूद है,यदि डीएपी आता भी है तो कंपनी अटैचमेंट देती है जो कोई किसान नहीं लेता।
शरद अग्रवाल
अध्यक्ष
खाद बीज व्यापार संघ
,,
डीएपी की आगे से ही सप्लाई नहीं है किसानों को सलाह दी जाती है कि वे एन पी के 20.20.13 का उपयोग करे जो पर्याप्त मात्रा में बाजार में उपलब्ध है।
विशाल जैन
सहायक कृषि अधिकारी चौमहला

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES