दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/भारतीय किसान संघ ने गुरुवार को जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों को डिएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
किसान संघ ने अपने ज्ञापन में लिखा की यह खरीफ की फसल का बुवाई का समय है इस समय बाजार व सहकारी समितियों में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है जिस कारण किसानों को परेशानी हो रही है,किसानों को खाद उपलब्ध कराया जावे ,आने वाले समय में यूरिया की किल्लत नही हो इसके लिए भवानी मंडी में रैक पॉइंट खोलने का अनुरोध किया ताकि आने वाले समय में किसानों को यूरिया खाद समय पर मिल सके।इस अवसर पर ईश्वर सेन, विक्रम सिंह ,बबलू सिंह, प्रधान सिंह, कृष्ण पाल सिंह ,कमल सिंह लाल सिंह सहित क्षेत्र के कई किसान मौजूद रहे।
गंगधार क्रय विक्रय सहकारी समिति पर गुरुवार को खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही, गंगधार क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुरेश खमोरा ने बताया क्षेत्र में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है भारी किल्लत है,समिति में डीएनपीके 123216 खाद 35 टन आया है जिसे गुरुवार को प्रति किसान पांच पांच कट्टे के हिसाब से वितरण किया गया।