Farmers came out in protest against Nano Urea DAP
स्मार्ट हलचल टोंक/ईफको द्वारा नेंनो यूरिया डीएपी से अच्छा उत्पादन की बातें कहीं जा रहीं हैं।किसानों को जबरदस्ती ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा दिया जाता रहा है।जबरदस्ती से परेशान होकर किसानों को प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा यही नहीं नैनों के साथ-साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग के साथ दिया जा रहा है।कृषि विभाग द्वारा ज़मीन की उर्वरता को बनायेंगे रखने के लिए जैविक खेती के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।दुकानदार एवं व्यवस्थापकों द्वारा बिना भूमि की जांच किये जिंक, सल्फर,मोलिब्लड्म सहित अन्य निर्मित उत्पाद दे रहे हैं।
क्यों लेते हैं किसान खेती-बाड़ी में अच्छी उत्पादकता बढ़ाने के लिए यूरिया,डीएपी,उर्वरक लेने जातें हैं तब कम्पनियों द्वारा अन्य उत्पादों को टैगिंग कर दुकानदार के पास भेज दिया जाता है किसानों द्वारा अन्य उत्पादों को लेने से मना करने पर किसान को यूरिया,डीएपी उर्वरक नहीं दिया जाता है।जिससे पीड़ित किसान यदि कृषि विभाग,सहकारिता विभाग, के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराते हैं तों भी किसान की कोई सुनवाई नहीं हों रहीं।कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा टारगेट पुरा करने की बात कहकर जिम्मेदारी से दूरी बना लेते हैं।किसान महापंचायत द्वारा गतवर्ष संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद टोंक के खिलाफ आन्दोलन करने के बाद टैगिंग जबरदस्ती रूकी परन्तु इस वर्ष टैगिंग वापस चालु हों गई।नैनों सहित अन्य उत्पादों की जबरदस्ती के विरोध में उतरेंगे किसान ग्राम सहकारी समिति डोड़वाडी द्वारा यूरिया डीएपी के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया,डीएपी एवं अन्य उत्पाद देने के कारण व्यवस्थापक को ज्ञापन सोपा तथा प्रतिलिपि जिला कलेक्टर टोंक संयुक्त निदेशक कृषि टोंक उप रजिस्टार सहकारी समितियां टोंक को भी ईमेल के माध्यम से भेजी गई।ग्राम सेवा सहकारी समिति सहायक व्यवस्थापक हीरालाल यादव को ज्ञापन सोपा गया। जिसमें जबरदस्ती नैनो यूरिया डीएपी उर्वरक एवं अन्य उत्पादों को किसानों को नहीं देने का विरोध किया यदि जबरदस्ती नहीं रूकी तो धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा जबरदस्ती रोक के आदेश की प्रतिलिपि भी उपलब्ध कराई गई।किसानों ने पहले पंचायत मुख्यालय किसान महापंचायत की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता गोपी लाल जाट जिला अध्यक्ष ने की मुख्य अतिथि के रूप में किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी की मौजूदगी रही पीपलू अध्यक्ष दुलाराम प्रजापत के नेतृत्व में डोड़वाड़ी ग्राम पंचायत की कमेटी का भी गठन किया गया।किसान कालु गुर्जर,लादू लाल,शंकर, गगदेव,रमेश,मुकेश सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।