Homeभरतपुरकिसानों का सम्मेलन ग्राम पंचायत मुख्यालय गोविन्द पुरा में 28 फरवरी को...

किसानों का सम्मेलन ग्राम पंचायत मुख्यालय गोविन्द पुरा में 28 फरवरी को होगा

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल/ वैर सिंचाई पानी और एनसीआर से छुटकारा पाने जैसी मागों को लेकर 28 फरवरी को वैर तहसील के अनेक गाँवों के किसानों का सम्मेलन ग्राम पंचायत मुख्यालय गोविन्द पुरा में होगा । किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर किसान नेता इन्दल सिंह जाट और माली सैनी आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने क्षेत्र के अनेक गॉवों में तैयारियों को लेकर जन सम्पर्क किया ।दोनों नेताओं ने कहा कि पूरे जिले में पानी का गम्भीर संकट हैं और खेती बिना पानी के सूख रही है । उन्होंने कहा कि भरतपुर , डीग जिलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( एनसीआर ) में शामिल होने से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ उल्टे नुकसान उठाने पड़ रहे है ।किसान नेता इन्दल सिंह ने कहा कि भरतपुर मिले में पहले से ही बहुत ज्यादा बेरोजगारी है अगर सरकार ने पुराने वाहनों को बन्द किया तो भरतपुर और डीग जिलों में लाखों लोग और बेरोजगार हो जायेगे । किसान ‘ मजदूर नये ट्रैक्ट्रर ‘ मोटरसाईकिल ‘ जीप , कार नहीं खरीद सकते क्योंकि किसान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है । मुरारी लाल सैनी ने कहा कि एकीकृत पीकेसी ( ईआरसीपी ) के तहत सूखी नदियों वाणगंगा नदी ‘ गम्भीर और रुपारेल में पानी लाने तथा एनसीसार से हटाने के लिये संघर्ष जारी रहेगा ।जनसम्पर्क अभियान में भगवान सिंह सैनी ‘ अमर सिंह सैनी ‘ सम्पत सैनी भी साथ में थें ।दोनों नेताओं ने ग्राम रमासपुर , हिसामड़ा , गाँगरौली ‘ नावर ‘ प्रेमनगर ‘ हिसामड़ा का मन्दिर ‘ खरबैरा ‘ जटबलाई , सैनियों के नगलों आदी गाँवों में जनसम्पर्क किया । किसान सम्मेलन 11 बजे से आरम्भ होगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES