किसान ने कहीं बार विभाग से न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान
स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत अध्यक्ष निवाई दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत पलेई के किसान गोविंद सिंह चौहान का खेत बीसलपुर पाइपलाइन के पास है जो पाइप लाइन पलेई से चोरपुरा दामोदरपुर की तरफ जा रही है।वह पिछले चार-पांच दिनों से क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं पर किसान के खेत में गेहूं की फसल बोई गई है इसकी शिकायत किसान द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल बीसलपुर अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से उसे टूटी हुई लाइन की मरम्मत नहीं की गई है। जिससे किसान के द्वारा बोई गई गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है उसने कहीं से कर्ज लेकर बोई थी इस पर प्रशासन पूरी तरह से खामोश है। यदि किसान को समय पर इस सतिपूर्ति का मुआवजा नहीं दिया गया तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी किसान महापंचायत को जब की जानकारी मिली तो उन्होंने किसान की मदद के लिए किसानों को अवगत कराया और अति शीघ्र बीसलपुर अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।और किसान को उचित मुआवजा एवं लापरवाह दोषि कार्मिकों पर कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग रखी है।