इंजीनियर रवि मीणा
सिमलिया : स्मार्ट हलचल|भोंरा पंचायत के बल्लभपुरा गांव मे पानी के निकासी नहीं होने से किसानों के खेतों में पानी भर गया है, किसानों को खेतों से इंजन चलकर पानी को निकलना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने भंवरा पंचायत के सरपंच एवं अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन 6 साल से पंचायत की तरफ से आश्वासन मिलता रहा है, गांव में पानी की निकासी नहीं होने से किसानों के खेतों में लगातार पानी भरा रहता है, समस्या बहुत पहले से पंचायत को अवगत करा दी गई है, लेकिन अभी तक समाधान के लिए कोई भी अधिकारियों ने काम नहीं किया है! ग्रामीण नीलेश मीणा ने बताया की अभी फसल काटने का समय लेकिन किसानों के चावलों की फसल में पानी भर गया है, जिसकी वजह से फसल काटना मुश्किल हो रहा है, किसानों को इंजन लगाकर खेत से पानी निकालना पड़ रहा है! हमारा पंचायत के अधिकारियों से निवेदन है की हमारी समस्या का समाधान करवाया!!













