बजरंग आचार्य
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों का संज्ञान लिया है। विभाग ने जिला कलेक्टर, चूरू को निर्देश दिए हैं कि सभी पटवार मंडलों में फसलों के नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे कराएं।
यह कार्रवाई विधायक मनोज न्यागली द्वारा भेजे गए पत्र के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने किसानों की पकी हुई फसलों को अतिवृष्टि से हुए भारी नुकसान से अवगत कराया था। विभाग ने जिला कलेक्टर को 7 दिन के भीतर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्यवाही करने के लिए कहा है ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।


