Homeराजस्थानअलवरकिसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले विभिन्न समस्याओं व मांगों...

किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

किसानों ने फसलों के उचित दाम व किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ।
सुनेल,20 सितंबर।स्मार्ट हलचल /भारतीय किसान संघ के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने नारेबाजी कर किसानो की प्रमुख मांग फसलों के दाम बढ़ाने तथा 31 मार्च 2024 के बाद हुई किसानों की दुर्घटना बीमा तथा जीवन सहकार बीमा की राशि 10 लाख रुपए करने तथा मृतक किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम तहसील अध्यक्ष श्यामसिंह सोनगरा की अध्यक्षता में ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि किसानों के फसलों के उचित दाम किसानों को नहीं मिल पा रहा है,। सोयाबीन और अन्य जिंसों के भाव न्यूनतम स्तर पर है जिसे बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाया जाए । किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य मिले सहकारी समिति के माध्यम से किए जाने वाले जीवन सरकार बीमा और दुर्घटना बीमा के टेंडर जो राजस्थान सरकार द्वारा 31 मार्च 2023 से टेंडर प्रक्रिया खत्म कर दी है जिसके चलते प्रदेश भर के हजारों किसानों को नुकसान हुआ है। वही किसानों के बीमा की अवधि 1 वर्ष की जाए । वर्ष 2023 में फसल खराबे का बीमा क्लेम और मुआवजा दिया जाए । क्षेत्र के हैमडा मगीसपुर ,ओसाव को शीघ्र पानी देने के लिए सिंचाई विभाग जल्दी से कार्य का टेंडर कर प्रक्रिया पूरी करें । जिन भी लोगों की डूब क्षेत्र में जमीन डूबी हुई और अभी तक उन लोगों को मुआवजा नहीं मिला जल्द से मुआवजा दिलाया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹3 लाख रुपए है जिसका ब्याज 6% लगता है उस सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाए। किसानों को रबी सीजन के लगभग 10 घंटे विद्युत सप्लाई 3 फेज दी जाए और समय पर ट्रांसफार्मर तथा थ्री फेस केबल उपलब्ध करवाई जाए। रोशनबाड़ी लघु सिच्चाई परियोजना से किसानों को सिंचाई के लिए रबि सीजन में पानी दिया जाए । क्षेत्र में हो रहे चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए । गागरिन सिंचाई परियोजना के अरनिया माइनर 2200 के ऊपर कच्ची बना दी है उसे पक्की बनाई जाए। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों किसान भवानी मंडी कृषि प्रांगण में एकत्रित होकर नारेबाजी कर तहसील कार्यालय पहुंचे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES