मेड़ता के आकेली-ए में किसानों का प्रदर्शन,Farmers’ demonstration in Akeli-A of Merta
बिजली भार बढ़ा दिया, 2000 का कृषि अनुदान भी रुका,
राहत नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता क्षेत्र के आकेली ए में आज दोपहर को किसानों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपते हुए जल्द किसानों को राहत देने की मांग की है। किसानों ने राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले दो हजार रुपए का कृषि अनुदान का लाभ नहीं देने और डिस्कॉम की ओर से विद्युत भार में अतिरिक्त बढ़ोतरी कर देने का भी विरोध किया है। ऐसे में जल्द राहत नहीं देने पर किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।किसान संगठनों के आह्वान पर आज मेड़ता क्षेत्र के किसान आकेली ए में एकत्रित हुए। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि किसानों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले 2000 रुपए का कृषि अनुदान विभाग ने अब तक नहीं दिया है। वहीं दूसरी तरफ बिजली भार में भी अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे किसानों को हर महीने 3500 से 4000 रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। ऐसे में किसानों ने तत्काल प्रभाव से किसान हित में विद्युत भार को कम करने, किसानों को कृषि अनुदान के 2000 रुपए का लाभ दिए जाने की मांग की है।
इस दौरान किसान रामकिशोर, किशोर सिंह गोलिया, कालूराम गोलिया, रामदेव गोलिया, सुखदेव जेवलिया, कालूराम जेवलिया, हनुमान गोलिया, पूसाराम सिरोही, रामनिवास सिरोही, देवकरण गोलिया, प्रदीप गोलिया, रामेश्वर गोलिया, रामकरण जाजड़ा, तेजाराम गोलिया, रामनिवास ज्याणी, ओमप्रकाश ज्याणी, नेमाराम गोलिया, किशनाराम गोलिया, रामनिवास गोलिया, पांचाराम गोलिया, राजूराम गोलिया, बालाराम ज्याणी, रतनाराम गोलिया, चेतनराम जेवलिया, महेंद्र गोलिया, पप्पूराम मेघवाल, देवकरण, छोटाराम गोलिया, रामकिशोर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।