Homeराजस्थानजयपुरयूरिया का संकट किसानों की लंबी कतार देखने को मिली

यूरिया का संकट किसानों की लंबी कतार देखने को मिली

अखिल कुमार शर्मा

स्मार्ट हलचल|वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को नाराजगी बढ़ती जा रही है। यूरिया खाद लेने पहुंचे किसानों की दूकान के बाहर लंबी कतार देखने को मिली। किसानों ने बताया कि रबि की फसल के लिए खाद की मांग इस समय बढ़ी हुई है। लेकिन सरकारी आपूर्ति समय पर नहीं पहुंचने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।किसान महाराज सिंह रिंकू महेन्द्र घनश्याम आदि ने बताया कि खेतों में रबि की फसल की बुवाई और शुरूआती खाद डालने का समय चल रहा है। ऐसे में यूरिया की जरूरत सबसे ज्यादा है। लेकिन दूकानों पर पर्याप्त स्टाक नहीं होने से किसान सुबह से लेकर दोपहर तक क़तार में खड़े रहते हैं। किसानों का कहना है कि सरकारी स्तर पर खाद की नियमित आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसकी वजह से मांग और आपूर्ति में भारी अंतर बना हुआ है।कई किसानों ने बताया कि उन्हें यूरिया के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। लेकिन फिर भी पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि वजीरपुर उपखण्ड में जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति बढ़ाई जाए और सभी दूकानों पर यूरिया का स्टाक नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके और फसल का समय पर पोषण हो सकें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES