तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
सूरौठ। स्मार्ट हलचल|यहां धंधावली गेट से स्टेशन रोड तक अटल पथ बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की ओर से सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए खेतों से मिट्टी लेने से बुधवार को किसान भड़क गए। किसानों ने विरोध जताते हुए जेसीबी से करवाया जा रहा चौड़ाई करण का कार्य रुकवा दिया। किसानों ने तहसीलदार रेनू चौधरी को ज्ञापन सौंप कर सड़क किनारे के खेतों से मिट्टी खोदने पर आपत्ति जताई तथा सड़क निर्माण के लिए खेतों के बजाय अन्यत्र स्थान से मिट्टी मंगवाने की मांग की। किसानों ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए बीच सड़क से दोनों ओर बराबर भूमि अधिग्रहित करने की भी मांग की। अटल प्रगति पथ सड़क की चौड़ाई बढाने के लिए बुधवार को ठेकेदार जेसीबी लेकर पहुंचा तथा खेतों में गड्ढे कर जब मिट्टी ले रहा था तो किसानों ने इसका विरोध कर दिया। किसानों ने कार्य को रुकवा दिया। मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी की सहायक अभियंता के समक्ष भी किसानों ने खेतों से मिट्टी की खुदाई करने पर आपत्ति जताई। इसके पश्चात मंदिर श्री रघुनाथ जी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पाराशर, सतीश मीणा, राधेश्याम शर्मा, गुमान सिंह, गौरव पाराशर, नगेश चंद्र, शिवदयाल शर्मा, कुलदीप जाट, पंकज, विनोद, अमृत आदि ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि खेतों से मिट्टी लेने से खेतों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में उपजाऊ मिट्टी भरनी पड़ेगी। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होगा साथ ही आगामी फसल भी खराब होगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने धंधावली गेट से बाया तहसील कार्यालय होते हुए स्टेशन रोड तक अटल पथ सड़क बनाने के लिए 3 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि मंजूर की है तथा निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपी है।