माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल|प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानों को शनिवार को सौगात प्रदान की गई जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की गई। इस मौके पर माण्डलगढ़ पंचायत समितियों सभागार मे ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में वीसी कक्ष में पंचायत समिति व कृषि विभाग के लाभार्थियों ने पीएम का लाइव कार्यक्रम सुना। इस मौके पर पीएम मोदी द्वारा
डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों बैंक खाते में 20वीं किश्त की राशि हस्तांतरित की गई। पंचायत समिति के वीसी कक्ष में ब्लॉक स्तरीय आयोजन हुआ जिसमें पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी राजेन्द्र कुमार सैन, प्रभुलाल धाकड़,सूचना सहायक यशवंत साहू, राजेन्द्र कुमार धाकड़ सहित लाभार्थीगण मौजूद रहे।