स्मार्ट हलचल टोंक/किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर पंचायत स्तरीय कमेटियों का गठन किया जा रहा है।जिसमें किसानों की ग्राम स्तर की समस्याओं को भी राज्य स्तर पर पहुंचने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने को लेकर ग्राम पंचायत गोठड़ा,श्योराजपुरा की कार्यकारिणी का गठन किया गया।गोठड़ा पंचायत अध्यक्ष रामजीवन जाट,उपाध्यक्ष भवानी शंकर,रामलाल, हंसा गुर्जर,देवकरण गुर्जर सहित 21 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई गई।श्योराजपुरा अध्यक्ष राम अवतार सैनी, उपाध्यक्ष रामजस मीणा,किशन लाल भील,कन्हैयालाल स्वामी,बनवारी लाल,सुरेश सैनी को नियुक्त किया गया।किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी,जिला अध्यक्ष गोपी लाल डोड़वाडी,उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल के संयोजन में किसानों के साथ चर्चा करने पर बिसलपुर बांध सिंचाई परियोजना अधिकारियों द्वारा बालाजी माइनर में पिछले 10 वर्षों से माइनर में भरी हुई मिट्टी को बाहर नहीं निकलने के कारण गत वर्ष पूर्ण क्षमता के साथ नहरों में पानी छोड़ने के उपरांत भी हाथीभाटा खेड़ा तक ही पानी पहुंच सका जबकि बांध से पानी निकासी के बाद वर्ष 2004 में इस स्थान पर 3 दिवसों में पानी पहुंच जाता था।पिछ्ले दिनों बिसलपुर बांध की 58 किलोमीटर तक नहरों पर निरीक्षण करने पर ध्यान आया की सिरोही गांव के पास एक माईनर के सामने मुख्य नहर में बीस ट्रोली पत्थर जमे हुए हैं जिसकी अहर बांध तक जाती है। यहीं नहीं गर्मियों में सफाई व्यवस्था करवाई गई परन्तु सम्बंधित ठेकेदार ने नहरों से मिट्टी को बाहर निकाला ही नहीं अब ये मिट्टी वापिस नहर में फ़ैल गई। जिसके कारण नहर एवं माइनरों का गेज परिवर्तन हो रहा है।सम्पूर्ण सफाई नहीं होने से डारडा हिंद फीडर बंबोर फीडर में भी नहरो की संपूर्ण सफाई एवं नहरों में भरी हुई मिट्टी को नहीं निकलने के कारण तीन तीन दिनों के नहरों में पानी का बंटवारा कर दिया जाता है जिससे किसानों की सम्पूर्ण फसल को समय पर पानी नही मिलता है।किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया की जागरूकता अभियान के तहत छोटी-छोटी बैठकों में किसानों को वोट की कीमत भी समझाने एवं किसानों के मुद्दों के आधार पर वोट करने की जानकारी दी जायेगी।एवं समस्याओं के लिए मौके
ग्राम पंचायत स्तर पर ही जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे जिसमें फसल खराब नहरों साफ सफाई एवं आम रास्तों को ठीक करना यूरिया डीएपी के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया जिंक सल्फर आदि उत्पाद देना पर रोका जाये ईआरसीपी से देवली उनियारा विधानसभा के किसानों के साथ बैठक आयोजन कर उनकी समस्याओं को उठाने वोटों की ताक़त बताई जाने पर विचार विमर्श किया जायेगा।