बानसूर । स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में लगातार हों रही बिजली कटौती से आमजन परेशान है। रात के समय हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर किसान महापंचायत ने एसडीएम रविकांत सिंह को ज्ञापन सौंप कर बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। किसान महापंचायत के प्रदेश सचिव कैलाश चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को रात के समय हो रही लगातार बिजली कटौती को बंद करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। चौधरी ने बताया कि बिजली कटौती से भीषण गर्मी से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिन में खेती बाड़ी और मजदूरी का काम करते हैं और रात को बिजली कटौती होने से रात भर बिजली का इंतजार करते रहते हैं। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का फ़ोन बंद रहता है। बिजली कटौती से पानी की सप्लाई भी बाधित होती है। बिजली कटौती को लेकर किसान महापंचायत के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि कटौटी बंद नही होने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर किसान महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, पुर्ण बुरा, हवासिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।