किसान महापंचायत के पदाधिकारीयो ने मांगों को लेकर निवाई विधायक को दिया ज्ञापन
स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत ब्लॉक अध्यक्ष निवाई दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि किसानो की समस्याओं को लेकर निवाई विधायक को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।जिसमें ईश्वरदा बांध का पानी सिंचाई के लिए निवाई के क्षेत्र को उपलब्ध कराने हेतु जगह-जगह सुअरो द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जाना और अन्य मुद्दों को लेकर शिष्टाचार पूर्वक भेंट की गई और अति शीघ्र उनके समाधान करने के लिए अवगत कराया गया।इस अवसर पर रामेश्वर चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष,संयोजक रामेश्वर करीरिया,राधा किशन मीणा संगठन मंत्री,कमलेश खंडवा उपाध्यक्ष,गोविंद महामंत्री,मोहन चौधरी कोषाध्यक्ष, शंकर लाल मीणा,शिवराज पलेई,रामस्वरूप पहाड़ी,बद्री गुर्जर जोधपुरिया,मुकेश मीणा मुंडिया,सुरेश, रामप्रसाद बैरवा आदि उपस्थित रहे।