स्मार्ट हलचल/किसान महापंचायत निवाई के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में निवाई तहसीलदार को ज्ञापन दिया।प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्षा रेन गेज आकलन पर ज्ञापन ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि कृर्षि उपज मंडी निवाई में किसान महापंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 29 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के आह्वान पर टोंक जिले के 1120 गांव बंद होंगे और अपने गांव से कोई भी साधनों में नहीं जाएंगे और किसी को कुछ भी खरीदना है तो वह गांव में ही आएंगे जिससे उन्हें पता चले की देश का पूरा तंत्र गांव पर ही निर्भर है यदि गांव नहीं है तो सब का जीवन दूबर हो जाएगा विशेष परिस्थिति में ही कोई गांव से बाहर जा पाएगा यह आंदोलन सत्य शांति और अहिंसा के ऊपर आधारित होगा किसी को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं की जाएगी।गांव के लोगों को अपनी ताकत का पता चल जाएगा कि उनमें कितनी ताकत है और तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार रामकेश मीणा को ज्ञापन दिया गया जिसमें निवाई तहसील के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कितनी बारिश हुई है वह एमएम में बताने की मांग की गई जिससे कि जिन ग्राम पंचायत को फसल मुआवजा नहीं मिल पा रहा उन्हें भी मुआवजा मिल सके एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी दिनों में गांव-गांव घूम कर किसानों को जागृत किया जाएगा। बैठक में राधा कृष्ण मीना, मोहनलाल चौधरी,भगवती प्रसाद शर्मा,गोविंद चौधरी,कमलेश चौधरी, रामजीलाल बैरवा,गणेश नारायण मीणा,गिर्राज देवड़ा,रामजीलाल मीणा,शंकर लाल मीणा,रतन लाल बैरवा,बद्री गुर्जर एवं किसान महापंचायत के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।