किसान महापंचायत पीपलू कार्यकारिणी का विस्तार एवं पासरोटिया पंचायत की कार्यकारिणी का गठन किया गया
स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष गोपीलाल जाट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।किसान महापंचायत तहसील अध्यक्ष दुल्लालाल प्रजापत ने संगठन मंत्री कालु लाल गुर्जर अतालिकपुरा,रामकरण जाट को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पासरोटिया पंचायत अध्यक्ष मुकेश मीना,उपाध्यक्ष घासी लाल जाट, प्रहलाद मीना,संगठन मंत्री गणेश जाट,सदस्य लाला यादव,उस्मान खान,बजरंग बैरवा,रामावतार रैगर को बनाया गया।किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी को किसानों ने बताया कि यूरिया के एक बैग को बाजार में 300-320 रुपये लिये जा रहें हैं। जिससे किसान को एक बैग पर 34.50 रूपये अधिक लिया जा रहा। पिछ्ले वर्ष तों ग्राम सेवा सहकारी समिति पासरोटिया को यूरिया,डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराया गया था।परन्तु इस वर्ष उर्वरक उपलब्ध नहीं कराने से बाजार की दुकानों से 300-320 तक यूरिया उपलब्ध हों रहा है।जब ज़िले का सम्पूर्ण क्षेत्र सिंचित होगा तों यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। गर्मियों के मौसम में बाजार के ऊर्वरक व्यापारियों द्वारा निर्धारित गोदामों से अन्यत्र गोदामों में यूरिया जमा कर लिया।किसानों से जानकारी प्राप्त हुई है कि जो किसान ज्वार,बाजरा,मूंग मूंगफली का बीज खरीदने गये उससे आधार कार्ड मांगकर यूरिया विक्रय करना दिखा दिया।गत वर्ष नैनो यूरिया,सल्फर,जिंक,सारिका जैसे अन्य उत्पादों को जबरदस्ती किसानों को दिए जाने के कारण किसान महापंचायत द्वारा संयुक्त निदेशक के पद का दुरुपयोग करने तथा आर्थिक नुकसान किसानों को उठाने का आरोप लगाया है।जिसके कारण किसानों को आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा था।इस वर्ष भी किसानों के साथ झिराना,निवाई के आस पास किसानों को बिना बिल के ही यूरिया, सल्फर,जिंक,सारिका जैसे उत्पादों को जबरदस्ती रोक कर सभी उत्पादों के बिल दिये जाने की मांग की है। साथ ही किसान महापंचायत द्वारा जिला कलक्टर से अपील कर निर्धारित गोदामों के अलावा अन्यत्र रखे गोदामों की जांच करवा कर कानूनी कार्यवाही करने तथा उनके खाद बीज का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।