(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल| भीमसाना डैम पर अपनी मांगों को लेकर अड़े किसानों का धरना आज 10वें दिन भी पूरी मजबूती के साथ जारी रहा। किसान नेता महेंद्र सहारण के नेतृत्व में आयोजित इस महापड़ाव में क्षेत्र के 26 गाँवों के ग्रामीणों ने हुंकार भरी।
आंदोलन को गति देने (या मजबूत करने) के लिए आज अखिल भारतीय जाट महासभा के संरक्षक व उपाध्यक्ष एवं बाढ़ पूनिया विकास संस्थान के अध्यक्ष भलेराम पूनिया विशेष रूप से पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी जायज मांगों का समाधान नहीं होता, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
प्रमुख उपस्थिति:
धरने में रेजड़ी गालड़ सोसाइटी उपाध्यक्ष अनुप जांगिड़, रामसरा ताल सरपंच पवन शर्मा, सुनील पूनिया तांबाखेड़ी, धर्मवीर सिहाग, सतीश मूंड, मुकेश पूनिया, सुनील टांडी, बलबीर पूनिया, कामरेड गौरीशंकर, करतार टांडी और राजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। 26 गाँवों की इस एकजुटता ने अब क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज कर दी है।


