किसानों को गुणवता युक्त खाद बीज उपलब्धता को लेकर कृषि विभाग सर्तक
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/मालपुरा,।स्मार्ट हलचल/रबी फसलों की बुवाई से पूर्व किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने को लेकर कृषि विभाग द्वारा संचालित गुण नियंत्रण अभियान के तहत कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने जिले के मालपुरा उपखंड क्षेत्र की खाद बीज विक्रेताओं के विक्रय परिसरों एवं गोदामों का निरीक्षण का निरीक्षण किया।
कृषि विभाग, टोंक के संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी के निर्देशानुसार कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने कृषि आदान विक्रेताओं को किसानों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने, किसानों को पक्का बिल देने, कृषि आदान अधिकृत गोदाम में रखने के आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही अनियमितता करने वाले खाद-बीज विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने कहा कि किसान अधिकृत विक्रेताओं से ही बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक खरीदे व कृषि आदानो की गुणवत्ता से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाए, ताकि अनियमितता करने वालों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की सके। कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान निरीक्षको द्वारा सघन निरीक्षण एवं नमूना आहरित की कार्यवाही निरन्तर जारी है।कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लिए गए बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी नमूनों को विभिन्न राजकीय परीक्षण प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भिजवाया जाएगा। यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ बीज नियंत्रण आदेश 1983, उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985, कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इस अवसर सहायक कृषि अधिकारी जगदीश लाल शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी शिवपाल त्रिपाठी भी मौजूद थे।