किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर सम्पर्क अभियान जारी
स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत द्वारा गांव गांव दौरे में ग्राम पंचायत सेदरिया में बंदरों के आतंक की समस्या सामने आने पर किसान महापंचायत पदाधिकारियों ने ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत जनसुनवाई में पहुंच कर ग्राम विकास अधिकारी को मौखा दिखा रिपोर्ट तैयार करवाया तथा समस्या को अति शीघ्र समाधान करने की और विकास अधिकारी निवाई को ग्राम विकास अधिकारी द्वारा रिपोर्ट भेजी गई।किसान महापंचायत ब्लॉक उपाध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान आदि के दौरे में ग्राम पंचायत सेदरिया में बंदरों के आतंक की समस्या सामने तथा ग्रामीणों ने एक बच्चे के कान को भी काट लिया और बड़े बुजुर्गों को भी कहीं जगह से घायल कर दिया बंदरों की संख्या तकरीबन 30 के आसपास है।लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ग्रामीणों द्वारा जब यह समस्या किसान महापंचायत को बताई गई तो किसान महापंचायत पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों ने 14 जुलाई को बड़ी संख्या में पहुंचे ने का आश्वासन भी दिया। रामेश्वर प्रसाद चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष नारायण स्यावत गोविंद चौधरी पलेई द्वारा जानकारी दी की निवाई की स्थानीय समस्याओं को लेकर जिसमें खेत को पानी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा धन्यवाद यात्रा निकाली गई तब भी निवाई की जमीन को सिंचित करने के लिए कोई योजना नहीं बनाना।मुंगफली,मक्का,ज्वार सहित करीब फ़सल के बीज को सुअरों द्वारा खाने से फ़सल दुबारा बुआई करनी पड़ी इस लिए सुअरों को वन विभाग पकड़कर बड़े वनों में छोड़ा जाये।जब किसान खेती के लिए प्रयुक्त डीएपी या यूरिया उर्वरक लेने जातें हैं तों दुकानदारों दुवारा,नैनों यूरिया,सल्फर,जिंक सहित अन्य उत्पादों को जबरदस्त करके किसानों को दिया जा रहा है। इन्हीं के समाधान के लिए सम्पर्क अभियान भी चलाया जा रहा है।जिसके तहत् पंचायत स्तर पर कार्यकारिणी का गठन भी किया जा रहा है। किसान सम्पर्क अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई देवराज गुर्जर,आसाराम गुर्जर,प्रेमलाल गुर्जर, हरिराम डीलर आदि मौजूद रहे।