——बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, तहसील स्तर पर सर्वे और मुआवजा दिलाने की उठाई मांग——
राकेश चौहान
भीनमाल।स्मार्ट हलचल|युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका के नेतृत्व में दर्जनों गांवों के किसानों ने मंगलवार को भीनमाल उपखंड कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार भिखदान चारण को जिला कलेक्टर व कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बेमौसम बारिश के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि नरता, भाग्लसेफ्टा, कुशलापुरा, नासौली, नरथला, रूचियार, बौरटा और दासपां समेत कई गांवों में कटी हुई व खड़ी फसलें हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण पूरी तरह से खराब हो गई हैं। किसानों का कहना है कि इस नुकसान का उचित सर्वे करवा कर बीमा कंपनियों से मुआवजा दिलवाया जाए।
एडवोकेट श्रवण ढाका ने मांग की कि पटवारी स्तर पर सही गिरदावरी करवाई जाए और तहसील स्तर पर एक विशेष कमेटी बनाकर फसल नुकसान का त्वरित व निष्पक्ष सर्वे करवाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सर्वे कार्य शुरू नहीं किया गया तो भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर सरपंच भाग्लसेफ्टा तलसाराम जी राणा, हरदान सिंह डेलीगेट, मिटू सिंह, उत्तम सिंह, कुन्दन सिंह, ऊकराम पुरोहित, देवी सिंह भाटी, आसुराम देवासी, घेवाराम मेघवाल, राजू सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।


